योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में अवाडा ग्रुप के सौर मॉड्यूल संयंत्र का उद्घाटन किया
प्रेम प्रेम अजय
- 10 Mar 2025, 03:05 PM
- Updated: 03:05 PM
नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) अवाडा ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में उसके 1.5 गीगावाट क्षमता वाले सौर मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि ग्रेटर नोएडा के इकोटेक में अवाडा इलेक्ट्रो की महत्वाकांक्षी पांच गीगावाट की एकीकृत सौर विनिर्माण इकाई की आधारशिला भी रखी गई है।
कंपनी ने कहा कि दादरी में 1.5 गीगावाट क्षमता का सौर मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र अवाडा ग्रुप की सतत नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बयान के मुताबिक, अभूतपूर्व गति से निर्मित इस विशाल संयंत्र यानी गीगाफैक्ट्री का पहला चरण केवल 3.5 महीनों के भीतर चालू हो गया, जिसमें सभी सुविधाएं और मॉड्यूल उत्पादन लाइनें पूरी तरह से चालू हैं।
यह संयंत्र टॉपकॉन एन-टाइप बाइफेसियल ग्लास-टू-ग्लास सौर मॉड्यूल में महारत रखता है। यह संयंत्र एम10 मॉड्यूल के लिए 1.2 गीगावाट और जी12 मॉड्यूल के लिए 1.5 गीगावाट की वार्षिक क्षमता का दावा करता है।
यह संयंत्र फिलहाल 5,800 मॉड्यूल का प्रतिदिन उत्पादन करता है।
बयान के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-16 में अवाडा की आगामी पांच गीगावाट की एकीकृत सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा भारत के सौर उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करेगी। इस संयंत्र में औद्योगिक स्तर पर उच्च दक्षता वाले अत्याधुनिक टॉपकॉन एन-टाइप सौर बैटरी का उत्पादन किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि महत्वपूर्ण निवेश के साथ इस परियोजना से 3,000 से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बदलाव में उत्तर प्रदेश की बढ़ती भूमिका पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पहल न केवल नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के योगदान को मजबूत करती है, बल्कि रोजगार को भी बढ़ावा देती है। यह एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के हमारे दृष्टिकोण का भी समर्थन करती है।’’
अवाडा समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ‘‘योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति ने हमें भारत एवं उससे आगे के लिए एक विश्वस्तरीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए प्रेरित किया है।’’
भाषा प्रेम प्रेम