नेशनल हेराल्ड मामला सरकार की विफलता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा का आविष्कार: कांग्रेस
जितेंद्र माधव
- 22 Apr 2025, 06:42 PM
- Updated: 06:42 PM
पणजी, 22 अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सैयद नसीर हुसैन ने मंगलवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को विकृत करने और केंद्र सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए गढ़ा गया मामला है।
हुसैन ने पणजी में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में ‘ऐतिहासिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अधिवेशन’ से बौखलाई मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कांग्रेस पार्टी के पीछे छोड़ दिया है क्योंकि ये ‘उनकी पसंदीदा आपराधिक वसूली मशीन है’।
उन्होंने आरोप लगाया, “नेशनल हेराल्ड मामला देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने, अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने, स्वतंत्रता संग्राम को विकृत करने और कांग्रेस की विरासत का अपमान करने का मामला है।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर ‘तथाकथित’ आरोपपत्र को ‘राजनीतिक षड्यंत्र’ करार दिया।
कांग्रेस नेता ने कहा, “गांधी परिवार के हर सदस्य को भाजपा द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, फिर चाहे वह राजनीति में है या नहीं।”
हुसैन ने कहा कि विडंबना यह है कि पहली बार धन शोधन के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है।
उन्होंने सवाल किया, “बही खाते को कर्ज मुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी शेयर में बदला जाता है। यह एक आम चलन है और पूरी तरह से कानूनी है। जब पैसा ही नहीं है तो शोधन कहां है?”
हुसैन ने कहा कि चुनिंदा लोगों को निशाना बनाना न्याय नहीं बल्कि राजनीतिक ठगी है।
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने ईडी को अपना चुनाव विभाग बना लिया है तथा बेशर्मी से और बार-बार प्रतिशोध के लिए इसका दुरुपयोग कर रही है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि ईडी के मामलों में दोषसिद्धि की दर सिर्फ एक प्रतिशत है।
उन्होंने कहा, “इसके अलावा, ईडी ने जो राजनीतिक मामले दर्ज किए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत सत्तारूढ़ पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हैं।”
हुसैन ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के परिवार के खिलाफ मनगढ़ंत मामलों में की जा रही कार्रवाई ‘सरकारी मशीनरी के भयावह दुरुपयोग से कम नहीं है’।
उन्होंने आरोप लगाया, “मनगढ़ंत और झूठे मामलों के जरिए नेतृत्व व उनके परिवारों को निशाना बनाकर, भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी को दबाने की पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस एकमात्र ताकत है जो लगातार लोगों के साथ और इस देश की आत्मा के लिए खड़ी रही है।”
भाषा जितेंद्र