पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला
सुरभि अमित
- 05 Aug 2025, 03:27 PM
- Updated: 03:27 PM
कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), पांच अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर राज्य के कूचबिहार जिले में प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को ‘‘सुनियोजित नाटक’’ करार दिया।
कूचबिहार पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन का नेतृत्व करने उत्तर बंगाल जिले गए शुभेंदु अधिकारी को नारेबाजी का सामना करना पड़ा। उन्हें खगराबाड़ी इलाके के पास काले झंडे दिखाए गए।
भाजपा नेताओं के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के झंडे और काले झंडे लिए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर खगराबाड़ी चौराहे पर जमा हो गई। उसी वक्त अधिकारी का काफिला इलाके से गुजर रहा था।
भाजपा नेताओं के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए और अधिकारी के वाहन पर जूते फेंके। उनके काफिले में शामिल एक वाहन का शीशे टूट गया।
अधिकारी उससे पहले दिन में कोलकाता से हवाई मार्ग से बागडोगरा पहुंचे थे और कूचबिहार स्थित एसपी कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में पार्टी विधायकों पर हाल में हुए हमलों के विरोध में कूचबिहार एसपी कार्यालय का घेराव करने की योजना बनाई थी।
विधानसभा में विपक्ष के नेता अपने इस दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले थे।
भाजपा ने हमले का आरोप राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगाया और दावा किया कि यह ‘‘विपक्ष के नेता को डराने की एक पूर्व नियोजित कोशिश’’ थी।
तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि दावा किया कि इसमें तृणमूल कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं था और यह हमला ‘‘भाजपा के आंतरिक कलह का नतीजा’’ है।
घटनास्थल से प्राप्त दृश्यों में प्रदर्शनकारियों द्वारा काफिले में शामिल वाहनों पर टीएमसी पार्टी के झंडे लहराते हुए दिखाया गया, जबकि भीड़ की ओर से जूते फेंके जाते हुए भी देखा गया।
इस घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।
जिला प्रशासन और पुलिस ने अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के अनुसार, उन्होंने मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में ‘भाषा आंदोलन’ का आयोजन किया।
तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व ने अधिकारी के एसपी कार्यालय तक मार्च की योजना के जवाब में विरोध कार्यक्रमों की घोषणा की थी।
तृणमूल कांग्रेस की कूचबिहार इकाई ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कूचबिहार में 19 स्थानों पर धरना दिया गया।
इनमें से एक स्थान कूचबिहार का खगराबाड़ी था, जहां शुभेंदु के काफिले के आसपास प्रदर्शन हुआ।
भाषा सुरभि