हिरासत में व्यक्ति को ‘प्रताड़ित’ करने के आरोप में ओडिशा के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
शोभना रंजन
- 07 Aug 2025, 03:11 PM
- Updated: 03:11 PM
जाजपुर (ओडिशा), सात अगस्त (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में एक पुलिस थाने के अंदर 28 वर्षीय व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी
जिले के बाराचना ब्लॉक के महिपुर गांव निवासी रवींद्र मलिक ने पुलिस हिरासत में कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद तीन अगस्त को बालीचंद्रपुर पुलिस थाने में कीटनाशक खा लिया था।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद, जाजपुर के पुलिस अधीक्षक यशप्रताप श्रीमल ने मलिक के आरोपों की जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि जांच के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
श्रीमल के अनुसार निलंबित पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक चिन्मय प्रुस्ती, सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश नंदिनी डे और कांस्टेबल देबेन्द्र बेनारा शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "जब मलिक को पुलिस थाने ले जाया गया तो उसके पास कीटनाशक की एक बोतल थी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी ठीक से जांच नहीं की।’’
इससे पहले मलिक ने आरोप लगाया था कि हिरासत में पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई की और उसे निर्वस्त्र किया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार रविवार को मलिक के दिव्यांग पिता महेश्वर और एक पड़ोसी पर मलिक के चचेरे भाई ने कथित तौर पर तलवार से हमला किया। अपने पिता को बचाने के लिए मलिक ने बादल पर गर्म पानी फेंका। घटना के बाद, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
बादल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मलिक को उसके घर से पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने में हिरासत में ले लिया। वहां कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई और उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया। शिकायत के अनुसार यातना सहन न कर पाने के कारण उसने कीटनाशक खा लिया।
इससे पहले, बालीचंद्रपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक समरजीत नायक ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया और कहा कि थाने में अचानक बीमार पड़ने के कारण मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भाषा शोभना