डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 87.71 पर बंद
राजेश राजेश रमण
- 08 Aug 2025, 06:35 PM
- Updated: 06:35 PM
मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 87.71 (अस्थायी) पर बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अनिश्चितता के बीच घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से रुपये पर असर पड़ा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में लगातार कमजोर रुख के बीच रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और विदेशी पूंजी की निकासी से भी रुपये पर दबाव पड़ा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 87.56 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.52-87.75 के दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में 87.71 (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से 13 पैसे की गिरावट है।
बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 87.58 पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (कमोडिटी और करेंसी) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर में सुधार और कमजोर घरेलू शेयर बाजारों के कारण शुक्रवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई। व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितता ने भी रुपये पर दबाव डाला। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने तेज गिरावट पर रोक लगायी।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के बीच रुपये में नकारात्मक रुख रहने की संभावना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू शेयरों में लगातार कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ सकता है। हालांकि, श्रम बाजार के कमजोर होने और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं के बीच अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से रुपये को निचले स्तरों पर सहारा मिल सकता है।
अमेरिका ने छह अगस्त को सभी भारतीय आयातों पर मौजूदा 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की। जिससे 27 अगस्त से कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो जाएगा।
इस बीच, वायदा कारोबार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.60 प्रतिशत बढ़कर 66.83 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।
विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत घटकर 98.24 रह गया।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, बंबई सूचकांक 765.47 अंक टूटकर 79,857.79 और निफ्टी 232.85 अंक टूटकर 24,363.30 पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 4,997.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश