ट्रंप व पुतिन अलास्का में मुलाकात करेंगे
एपी अविनाश रंजन
- 15 Aug 2025, 07:59 PM
- Updated: 07:59 PM
एंकरेज, 15 अगस्त (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करेंगे। दोनों नेताओं के इस शिखर सम्मेलन से न केवल यूक्रेन में युद्ध की दिशा तय हो सकती है, बल्कि यूरोपीय सुरक्षा का भविष्य भी तय हो सकता है।
यह बैठक ट्रंप को दुनिया के सामने यह साबित करने का मौका है कि वह एक कुशल कारोबारी और वैश्विक शांतिदूत दोनों हैं। ट्रंप और उनके सहयोगियों ने उन्हें एक ऐसे प्रभावी वार्ताकार के रूप में पेश किया है जो इस नरसंहार को जल्द से जल्द समाप्त करने का रास्ता खोज सकते हैं। इससे पहले ट्रंप दावा करते रहे हैं कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध जल्दी समाप्त करा सकते हैं।
पुतिन के लिए, ट्रंप के साथ एक शिखर सम्मेलन लंबे समय से प्रतीक्षित अवसर है, जिसके माध्यम से वह एक ऐसा समझौता करने की कोशिश करेंगे जो रूस की रणनीतिक बढ़त को स्थायित्व प्रदान करे, यूक्रेन के नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने की कोशिशों पर विराम लगाये और अंततः यूक्रेन को फिर से रूस के प्रभाव क्षेत्र में लाने का मार्ग प्रशस्त करे।
दूसरी तरफ, यह बैठक में ट्रंप के लिए कई जोखिम हैं। पुतिन को अमेरिकी धरती पर बुलाकर अमरिकी राष्ट्रपति रूसी नेता को वह मान्यता दे रहे हैं जिसकी उन्हें, साढ़े तीन साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण के कारण मिली अंतरराष्ट्रीय उपेक्षा के बाद, ज़रूरत थी।
शिखर सम्मेलन से यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को बाहर रखने से पश्चिमी देशों की ‘‘यूक्रेन के बिना, यूक्रेन के बारे में कुछ नहीं’’ की नीति को भी गहरा झटका लगा है और इस संभावना को बल मिला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति किसी ऐसे समझौते पर सहमत हो सकते हैं, जो यूक्रेन नहीं चाहता।
ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा था कि शिखर सम्मेलन के विफल होने की 25 प्रतिशत संभावना है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर बैठक सफल होती है, तो वह जेलेंस्की को अलास्का में एक और त्रिपक्षीय बैठक के लिए बुला सकते हैं, जिस पर रूस सहमत नहीं है।
एपी अविनाश