नीरज घेवान की ‘होमबाउंड’ ने मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में शीर्ष पुरस्कार जीता
शोभना देवेंद्र
- 16 Aug 2025, 02:52 PM
- Updated: 02:52 PM
मेलबर्न, 16 अगस्त (भाषा) फिल्म निर्माता नीरज घेवान की फिल्म "होमबाउंड" ने ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) 2025 के पुरस्कार समारोह में अपना दबदबा कायम रखा और सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।
ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ने शुक्रवार रात वार्षिक समारोह में यह पुरस्कार हासिल किया, जो वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित करता है।
‘‘होमबाउंड’’ अपनेपन, विस्थापन और घर लौटने की भावनात्मक जटिलताओं से भरी कहानी है। यह 24 अगस्त को महोत्सव की समापन फिल्म भी होगी।
घेवान की दोहरी जीत के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी सिनेमा जगत में उनके दशकों लंबे योगदान के लिए ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
आमिर ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘ मुझे बहुत छोटी उम्र से ही कहानियां सुनाने का शौक रहा है। फिल्म निर्माण सहयोग की कला है और यह पुरस्कार तथा सम्मान मेरे लेखकों, निर्देशकों, सह-कलाकारों और दर्शकों के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने मुझे कहानियां कहने और उन कई कहानियों का हिस्सा बनने का मौका दिया है जिनका मैं हिस्सा रहा हूं।’’
अभिषेक बच्चन को फिल्म निर्माता शूजित सरकार की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार दिया गया, जबकि गीता कैलासम को "अंगम्माल" के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इसे सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह भावुक पल है कि मुझे इस मंच पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला और एक ऐसी फिल्म में मेरी भूमिका के लिए पहचाना गया जो मेरे लिए बेहद खास है।’
बच्चन ने कहा, ‘‘तीन साल पहले मेलबर्न में इसी महोत्सव में शूजित दा ने मुझे ‘आई वांट टू टॉक’ में इस भूमिका की पेशकश की थी। शूजित दा ने मुझ पर विश्वास किया कि मैं यह भूमिका निभा सकता हूं और यह भूमिका मेरे पिता और मेरी बेटी को समर्पित है, क्योंकि यह एक माता-पिता की देखभाल और उनके पालन-पोषण के बारे में है।’’
फिल्म के अलावा सर्वश्रेष्ठ सीरीज का पुरस्कार फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी की ‘‘ब्लैक वारंट’’ को मिला। जयदीप अहलावत को "पाताल लोक" सीज़न दो के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और निमिषा सजयन को ‘‘डब्बा कार्टेल’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया।
अन्य विजेताओं में अभिनेता-हास्य अभिनेता वीर दास भी शामिल थे, जिन्हें ‘डिसरप्टर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया, अदिति राव हैदरी को ‘डाइवर्सिटी इन सिनेमा’ तथा अरविंद स्वामी को ‘लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
पुरस्कारों में लघु फिल्मों को भी शामिल किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (भारत) का पुरस्कार धनंजय संतोष गोरेगांवकर की ‘कलार पेंसिल्स’ को और सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (ऑस्ट्रेलिया) का पुरस्कार डेविड लियू की ‘ड्रिफ्टर्स’ को दिया गया।
भाषा शोभना