राहुल ने शुरू की "वोटर अधिकार यात्रा", बोले: बिहार में "चुनाव चोरी" की साजिश सफल नहीं होगी
हक नरेश दिलीप
- 17 Aug 2025, 10:21 PM
- Updated: 10:21 PM
(अनवारुल हक)
सासाराम/औरंगाबाद, 17 अगस्त (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से करीब तीन महीने पहले रविवार को 1300 किलोमीटर की "वोटर आधिकार यात्रा" शुरू की और कहा कि राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए "चुनाव चोरी" करने की साजिश की जा रही है, लेकिन विपक्ष इसे सफल नहीं होने देगा।
उन्होंने कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को जोरशोर से उठाया और यह भी कहा कि वह निर्वाचन आयोग में बैठे हुए लोगों से डरने वाले नहीं हैं।
यात्रा की शुरुआत से पहले सासाराम के बिआडा मैदान में "इंडिया" गठबंधन (महागठबंधन) के नेताओं की एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई अन्य नेता शामिल हुए।
इस जनसभा के बाद जब यात्रा का आगाज हुआ, तो बिहार की सियासत के नजरिए से दिलचस्प नजारा देखने को मिला कि राहुल गांधी जिस खुली जीप में सवार थे, उसे तेजस्वी यादव चला रहे थे। महागठबंधन के कुछ समर्थक यह कहते सुने गए कि "बिहार की ड्राइविंग सीट पर भी तेजस्वी बैठेंगे।"
तेजस्वी यादव महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं। यात्रा के दौरान महागठबंधन के समर्थकों ने "वोट चोर, गद्दी छोड़" और "गली-गली में शोर है, निर्वाचन आयोग चोर है" के नारे लगाए।
पहले दिन यह यात्रा रोहतास जिले के सासाराम से शुरू होकर औरंगाबाद पहुंची।
कई स्थानों पर लोग बड़ी संख्या में सड़कों के किनारे खड़े होकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का इंतजार करते देखे गए।
राहुल गांधी ने पहले दिन की यात्रा के समापन से पहले औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित किया और निर्वाचन आयोग के संवाददाता सम्मेलन का उल्लेख करते हुए कहा कि वह आयोग के अधिकारियों से डरने वाले नहीं हैं।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग पहले छुपकर वोट की चोरी कर रहा था, लेकिन अब विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर यह सरेआम हो रहा है।
राहुल गांधी ने सासाराम में कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ने का फिर से हवाला दिया और दावा किया कि सारे नए मतदाताओं के वोट भाजपा को मिले।
राहुल गांधी ने कहा कि इसके बाद बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट पर मतदाता सूची के बारे में जानकारी एकत्र की गई।
उन्होंने कहा, "जब कुछ दिन पहले मैने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया तो निर्वाचन आयोग ने मुझसे हलफनामा मांगा। जब कुछ दिन पहले भाजपा के लोगों ने संवाददाता सम्मलेन को संबोधित किया, तो उनसे कोई हलफनामा नहीं मांगा गया।"
उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग कहता है- आप हलफनामा दें कि आपका डेटा सही है। ये डेटा तो निर्वाचन आयोग का है, मुझसे हलफनामा क्यों मांगा जा रहा है? भाजपा के लोगों से कोई हलफनामा नहीं मांगा गया।"
उन्होंने आरोप लगाया कि अब इनकी आखिरी साजिश यह है कि एसआईआर के जरिए मतदाता सूची में नाम जोड़कर और नाम काटकर बिहार में चुनाव की चोरी की जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता ने कहा, "जहां भी वोट की चोरी हो रही है, वहां हम यह चोरी पकड़कर जनता को बताएंगे।"
राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दबाव में आकर जाति जनगणना कराने की बात कर दी, लेकिन यह पता है कि वह सच्ची जाति जनगणना नहीं कराएंगे।
राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और "इंडिया" गठबंधन जातिगत जनगणना करवाएंगे और आरक्षण में 50 प्रतिशत की दीवार तोड़ेंगे।"
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग मोदी सरकार का एजेंट बन गया है।
उन्होंने कहा, "मोदी सरकार 2023 में एक कानून लेकर आई।
इस कानून के तहत निर्वाचन आयोग के प्रमुख या सदस्य कोई गड़बड़ करें, तो भी उन पर प्राथमिकी या आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।"
उन्होंने दावा किया, "मतलब सरकार ने 2023 में तैयारी की और 2024 में धोखाधड़ी की। इन लोगों ने वोट चोरी की है, इसलिए हमें इन चोरों को हटाना है। "
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने आह्वान किया कि 'इंडिया' गठबंधन एकजुट हो और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंके।
उन्होंने कहा, "इस बार किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में आने नहीं देना है। सब एकजुट हो जाइए और भाजपा को उखाड़ फेंकिए, ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके।"
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कथित "वोट चोरी" के मुद्दे को लेकर भाजपा एवं निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं करने दिया जाएगा।
"इंडिया" गठबंधन की "वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यादव ने कहा कि वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती की जा रही है।
यह यात्रा में 16 दिन में 20 से अधिक जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों ने एसआईआर तथा कथित ‘वोट चोरी' के खिलाफ यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले निकाली है
सासाराम से शुरू हो रही उस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली' के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया' गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे।
यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।
भाषा हक नरेश