ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 276 रन से हराकर वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड जीत दर्ज की
एपी नमिता आनन्द
- 24 Aug 2025, 05:53 PM
- Updated: 05:53 PM
मैके (ऑस्ट्रेलिया), 24 अगस्त (एपी) ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में तेज गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए तेज शतक जड़े जिससे दक्षिण अफ्रीका को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
ट्रेविस हेड (142), कप्तान मिशेल मार्श (100) के बाद कैमरन ग्रीन (नाबाद 118) के पहले एकदिवसीय शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 431 रन से वनडे में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यही टीम घरेलू टीम श्रृंखला के पहले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रही थी।
श्रृंखला का अपना पहला मैच खेल रहे ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने 22 रन देकर पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को झकझोर दिया जिससे मेहमान टीम 24.5 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस 49 रन बनाकर शीष स्कोरर रहे। कोनोली ने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को 276 रन से जीत दिलाई।
तेज गेंदबाज शॉन एबॉट ने 27 रन देकर दो विकेट और जेवियर बार्टलेट ने ने 45 रन देकर दो विकेट झटके।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर चार विकेट पर 434 रन से बस कुछ ही दूर रह गया जो उसने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
उसके लिए दूसरी बार शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने वनडे पारी में शतक जड़े। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले हेड और मार्श ने घरेलू टीम को 34 ओवर में बिना विकेट गंवाए 250 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन गेंदबाजी के खिलाफ पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी बनाई।
दक्षिण अफ्रीका ने केर्न्स और मैके में क्रमश: 84 रन और 98 रन की शानदार जीत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवीं द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला पहले ही जीत ली थी जिसके बाद तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी को इस मैच के लिए आराम दिया गया था।
कागिसो रबाडा टखने की चोट के कारण पहले ही श्रृंखला से बाहर हो गए थे जिससे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के पास ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों की आक्रामकता को नियंत्रित करने का अनुभव नहीं था।
अपना तीसरा एकदिवसीय मैच खेल रहे क्वेना मफाका ने अपने छह ओवरों में 73 रन दिए। वियान मुल्डर काफी मंहगे साबित हुए जिन्होंने अपने सात ओवरों में 93 रन दिए। स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने अपने नौ ओवरों में 75 रन देकर एक विकेट झटका।
हेड ने 103 गेंद में 17 चौके और पांच छक्के से 142 रन जबकि मिचेल मार्श ने 106 गेंद में 100 रन बनाए जिसमें छह चौके और पांच छक्के जड़े थे।
मार्नस लाबुशेन से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए कैमरन ग्रीन ने आखिरी 10 ओवरों में दबदबा बनाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 60 गेंद में बिना विकेट गंवाए 126 रन जोड़े।
ग्रीन ने 55 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से नाबाद 118 रन बनाए। उन्होंने एलेक्स कैरी (नाबाद 50 रन, 37 गेंद) के साथ मिलकर 164 रन की तूफानी साझेदारी की।
एपी नमिता आनन्द