विधायक राहुल ममकूटाथिल के संबंध में सही समय पर उचित निर्णय लेंगे: कांग्रेस की केरल इकाई
आशीष नेत्रपाल
- 24 Aug 2025, 10:40 PM
- Updated: 10:40 PM
तिरुवनंतपुरम, 24 अगस्त (भाषा) केरल में कांग्रेस के भीतर बढ़ते दबाव और विपक्षी दलों द्वारा राहुल ममकूटाथिल के विधायक पद से इस्तीफा देने की मांग के बीच पार्टी की प्रदेश इकाई ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के प्रमुख सनी जोसेफ और पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने यह बात संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कही, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या पलक्कड़ से विधायक ममकूटाथिल के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है।
जोसेफ ने कहा कि वह और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे और सही समय पर उचित निर्णय लेने से पहले सभी की राय ली जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब हम इस तरह के किसी निर्णय पर पहुंचेंगे, तो इसकी आधिकारिक सूचना दी जाएगी।’’
मुरलीधरन ने भी दिन में मीडिया को संबोधित करते हुए इसी तरह का रुख अपनाया।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पलक्कड़ से विधायक के खिलाफ आरोपों के संबंध में हाल ही में सामने आईं कुछ ऑडियो क्लिप ‘‘मामले को और गंभीर बनाती हैं’’।
उनका यह बयान टीवी चैनलों पर ममकूटाथिल और एक महिला के बीच कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप प्रसारित होने के बाद आया है।
मुरलीधरन ने कहा, ‘‘पार्टी कोई कदम उठाएगी। यह जल्द ही होगा।’’
बाद में, कांग्रेस महासचिव और अलप्पुझा से सांसद के सी वेणुगोपाल ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और पार्टी जल्द ही इस पर निर्णय लेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने मामला सामने आने के 24 घंटों में ही कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित किया कि ममकूटाथिल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दें। वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘केरल में पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।’’
दिवंगत कांग्रेस नेता पी टी थॉमस की पत्नी और पार्टी विधायक उमा थॉमस ने कहा कि ममकूटाथिल को विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरोप गलत थे तो ममकूटाथिल को तुरंत मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए था। थॉमस ने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा नहीं किया गया। चुप्पी ठीक नहीं है।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है जब खबरें हैं कि सतीशन और पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नितला ममकूटाथिल के इस्तीफे के पक्ष में हैं। सतीशन ने एक दिन पहले कहा था कि पार्टी इस मुद्दे को ‘‘बहुत गंभीरता’’ से ले रही है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेगी।
अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज द्वारा एक राजनीतिक दल के ‘‘युवा नेता’’ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने और उसके बाद भाजपा तथा डीवाईएफआई द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बाद ममकूटाथिल को पार्टी की आंतरिक जांच का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
भाषा आशीष