ज्यादा तूल न दें, आपको भी झटका लगेगा: ममकूटाथिल मुद्दे पर सतीशन ने माकपा से कहा
प्रशांत नरेश
- 26 Aug 2025, 03:34 PM
- Updated: 03:34 PM
कोझिकोड (केरल), 26 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के पलक्कड़ से निलंबित विधायक से जुड़े विवाद को लेकर सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत विपक्षी दलों की आलोचना का सामना कर रही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी.डी. सतीशन ने वामपंथी दल को चेतावनी दी कि वह (मामले को) “ज्यादा तूल न दे”, क्योंकि जल्द ही खुद उसके खिलाफ “चौंकाने वाले” खुलासे होने वाले हैं।
कांग्रेस नेता ने एक बैल के साथ उनके आधिकारिक आवास तक विरोध मार्च निकालने वाली केरल भाजपा इकाई से यह भी कहा कि उसे (भाजपा के) प्रदेश प्रमुख राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ आंदोलन आयोजित करने के लिए शीघ्र ही उस पशु की आवश्यकता होगी।
यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने उंगली दिखाते हुए कहा कि उनके इशारे को धमकी के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
सतीशन ने कहा, “मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि इस मुद्दे को ज्यादा तूल न दें। आपको झटका लगने वाला है। आप चाहें तो इसे धमकी के तौर पर भी ले सकते हैं। केरल चौंक जाएगा। यह जल्द ही होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि ममकूटाथिल से संबंधित मुद्दा एक “बंद विषय”है, क्योंकि एक जिम्मेदार पार्टी के रूप में कांग्रेस ने महिलाओं के आत्मसम्मान को बनाए रखने वाला निर्णय लिया है।
सतीशन ने कहा कि पार्टी के फैसले ने केरल के राजनीतिक इतिहास में एक छाप छोड़ी है क्योंकि किसी और ने ऐसा रुख नहीं अपनाया है।
उन्होंने कहा कि ममकूटाथिल से विधायक पद से इस्तीफा मांग रहा सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) यह तथ्य भूल रहा है कि उसका एक विधायक बलात्कार का आरोपी है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक वामपंथी मंत्री पर एक महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।
सतीशन ने यह भी दावा किया कि वामपंथी माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन के बेटे और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ हवाला से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा को रोकने के लिए ममकूटाथिल के खिलाफ आरोपों को उठा रहे हैं।
ममकूटाथिल को सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था।
मलयालम अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज द्वारा एक प्रसिद्ध राजनीतिक दल के “एक युवा नेता” पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने और उसके बाद भाजपा तथा माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद, उन्होंने हाल ही में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। नेता पार्टी की आंतरिक जांच का भी सामना कर रहे हैं।
इसके बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने उन पर इसी तरह के आरोप लगाए।
भाषा
प्रशांत