भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को कथित तौर पर अपशब्द कहने के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया
देवेंद्र माधव
- 28 Aug 2025, 08:31 PM
- Updated: 08:31 PM
नयी दिल्ली/पटना, 28 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में कांग्रेस नेता की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए राहुल गांधी को बृहस्पतिवार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य के लोग विपक्षी दल को उसकी ‘अपशब्दों की राजनीति’ के लिए करारा जवाब देंगे।
यह बयान सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप के सामने आने बाद आया है जिसमें कुछ अज्ञात लोगों को यात्रा के दौरान मंच से मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कथित तौर पर दरभंगा जिले का है, जहां से बुधवार सुबह यात्रा शुरू हुई थी, जब राहुल गांधी, उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।
‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।
भाजपा ने आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है और उसने दावा किया कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।
भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों के इस्तेमाल के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस, जो अक्सर खुद को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ती है, एक “गली वाली पार्टी” बन गई है क्योंकि गांधी परिवार सत्ता में वापस नहीं आ पा रहा है।
पात्रा ने कहा, ‘‘कांग्रेस की गलियों की दुकान सील होगी, और इसकी शुरुआत बिहार से होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज दरभंगा में मोदी जी और उनकी दिवंगत मां के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है... अगर कोई इसका जनक है, तो वह राहुल गांधी हैं, कोई और नहीं। राहुल गांधी ने हाल में जो भाषण दिए हैं, उन्हें सुनें और उनका विश्लेषण करें।’’
पात्रा ने कहा कि पिछले पांच-छह दिन से राहुल गांधी अपने भाषण में प्रधानमंत्री को संबोधित करने के लिए “तू” शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ‘‘गाली-गलौज की राजनीति’’ कर रही है और किसी को नहीं बख्श रही है, क्योंकि गांधी परिवार सत्ता में वापसी नहीं कर पा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अगर उन्हें गद्दी नहीं मिली तो वे लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित प्रधानमंत्री को भी गाली दे सकते हैं।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी, हम आपसे माफी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं क्योंकि आपको प्रधानमंत्री मोदी को गाली देकर आनंद मिल रहा है। लेकिन लोगों को इसमें मजा नहीं आ रहा। बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी।’’
इससे पहले भाजपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘तेजस्वी यादव और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं...राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गयी। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।’’
सत्तारूढ़ पार्टी ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के खिलाफ बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
उसने दावा किया कि प्रधानमंत्री की मां के लिए ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना विपक्ष की हताशा को दिखाता है। उसने कहा कि तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाया।
भाजपा की दरभंगा जिला इकाई के प्रमुख आदित्य नारायण झा 'मन्ना' ने कहा, ‘‘हम इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने राहुल और तेजस्वी के पुतले जलाए हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर उन लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग करेंगे जो अपशब्द कहने में शामिल थे।’’
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘हम यह नहीं बता सकते कि वीडियो में किन लोगों की आवाज है। इस यात्रा में कम से कम छह पार्टियों के कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।’’
बिहार में विपक्षी ‘महागठबंधन’ में राजद और कांग्रेस के अलावा तीन वामपंथी दल और पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी भी शामिल हैं।
भाषा
देवेंद्र