एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार सातवें वर्ष शीर्ष पर रहा आईआईटी मद्रास
जोहेब मनीषा
- 04 Sep 2025, 04:22 PM
- Updated: 04:22 PM
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने लगातार सातवें वर्ष एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु लगातार दसवें वर्ष सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय रहा। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
आईआईएससी बेंगलुरु ने "समग्र" श्रेणी में दूसरा स्थान बरकरार रखा है, इसके बाद आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली ने भी अपना-अपना स्थान बरकरार रखा।
विश्वविद्यालयों में, आईआईएससी बेंगलुरु ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर रहा है।
विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दोनों संस्थानों ने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है, जबकि मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कर्नाटक में स्थित यह विश्वविद्यालय नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल होने वाला पहला निजी संस्थान भी है।
पिछले साल तीसरे स्थान पर रहा जामिया मिलिया इस्लामिया एक स्थान खिसककर चौथे स्थान पर आ गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज और मिरांडा हाउस ने कॉलेजों की श्रेणी में पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा है, उसके बाद हंसराज कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज का स्थान है। पिछले साल इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर रहा सेंट स्टीफंस कॉलेज पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
इंजीनियरिंग कॉलेजों की शीर्ष दस सूची में नौ आईआईटी शामिल हैं, जिनमें आईआईटी मद्रास लगातार दसवें साल शीर्ष पर है।
आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे ने भी क्रमशः अपना दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), तिरुचिरापल्ली, शीर्ष दस सूची में एकमात्र गैर-आईआईटी संस्थान है।
प्रबंधन कॉलेजों में, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, उसके बाद आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कोझिकोड हैं। शीर्ष दस बी-स्कूलों की सूची में सात आईआईएम शामिल हैं, जबकि आईआईटी दिल्ली इस श्रेणी में शामिल होने वाला एकमात्र प्रौद्योगिकी संस्थान है। एमडीआई गुड़गांव और एक्सएलआरआई जमशेदपुर क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
फार्मेसी की श्रेणी में जामिया हमदर्द ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि पिछले साल के तीसरे स्थान पर रहा बिट्स पिलानी दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
इसी प्रकार विधि में, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु पहले स्थान पर रही। इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली और नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है।
मेडिकल कॉलेजों में, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, उसके बाद पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और सीएमसी वेल्लोर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। तीनों संस्थानों ने अपना स्थान बरकरार रखा है।
डेंटल कॉलेजों में एम्स दिल्ली ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
आईआईएससी बेंगलुरु शीर्ष रैंक वाला शोध संस्थान है, उसके बाद आईआईटी मद्रास है।
मुक्त विश्वविद्यालयों में, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) शीर्ष स्थान पर है, उसके बाद कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, मैसूरु है।
भाषा जोहेब