खेल में सुधार से ऑस्ट्रेलिया को हराने का आत्मविश्वास आया है: हरमनप्रीत
आनन्द मोना
- 13 Sep 2025, 07:23 PM
- Updated: 07:23 PM
मुल्लांपुर, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टीम की फिटनेस और क्षेत्ररक्षण में सुधार का हवाला देते हुए कहा कि उनकी टीम के पास बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराने की क्षमता है।
भारतीय टीम रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भाग लेगी। भारतीय टीम इस महीने के आखिरी में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले इस श्रृंखला से अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी।
हरमनप्रीत ने शनिवार को यहां कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने देश में बेहतर सेटअप के कारण दुनिया में दबदबा बनाए हुए है, लेकिन अब भारतीय टीम भी उसी तरह की क्रिकेट से उन्हें चुनौती देने की स्थिति में आ गई है।
भारतीय कप्तान ने शुरुआती वनडे से पहले कहा, ‘‘हम पिछले एक साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हर दिन सुधार दिखा रहे हैं, लेकिन अगर हम ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो उनके पास लंबे समय से एक बहुत अच्छा सेटअप है और वे दमदार क्रिकेट खेलते रहे हैं।’’
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘अब हम भी उस दौड़ में शामिल हो गए हैं। पिछले डेढ़ साल में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए हर कोई सोच रहा है कि हम उन्हें हरा सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले हम इसके लिए कड़ी मेहनत करते थे लेकिन अब हमने कई क्षेत्रों में सुधार देखा है।, खासकर क्षेत्ररक्षण और फिटनेस में हमने काफी सुधार किया। हम इस पर काफी समय से मेहनत कर रहे थे, लेकिन अब हमें नतीजे भी मिलने शुरू हो गए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वे (ऑस्ट्रेलिया) बहुत हावी रहे हैं।’’
हरमनप्रीत ने कहा कि उनका व्यक्तिगत रूप से मानना है कि उनकी टीम में सात बार की विश्व कप विजेता टीम को हराने की ताकत है।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने दुनिया भर में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और दबदबा भी बनाया है। एक कप्तान के तौर पर मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है और हम उन्हें किसी भी दिन हरा सकते हैं।’’
हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला और विश्व कप के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के न होने पर प्रतिका रावल पर भरोसा जताया।
उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें कोई शक नहीं जब भी शेफाली टीम के साथ होती है तो टीम को जीत दिलाने का एक अलग ही जोश होता है। प्रतिका ने भी हालांकि बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है। उन्होंने कम समय में अपनी प्रतिभा साबित की है, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। प्रतिका टीम में स्थिरता लाती हैं। हमें उम्मीद है कि वह अपने करियर की शुरुआत जैसी ही आगे भी प्रदर्शन करती रहेंगी।’’
भाषा आनन्द