कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने में लगी है, उनकी मदद से चुनाव जीतना चाहती है: शाह
देवेंद्र नरेश
- 17 Sep 2025, 08:40 PM
- Updated: 08:40 PM
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी चुनाव जीतने के लिए घुसपैठियों को बचाने के लिए ‘‘घुसपैठिया बचाओ’’ यात्रा का आयोजन कर रही है।
शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर यहां त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम में दिल्ली सरकार की 17 कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने बिहार में कांग्रेस द्वारा निकाली गई ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘राहुल बाबा और कांग्रेस पार्टी ‘घुसपैठिया बचाओ’ रैली निकाल रहे हैं। वे चाहते हैं कि घुसपैठिए हमारी मतदाता सूची में बने रहें क्योंकि उन्हें भारत की जनता पर भरोसा नहीं है। वे घुसपैठियों की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं। भाजपा मतदाता सूची में मौजूद विसंगतियों को दूर करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद का समर्थन करती है।’’
उन्होंने जनसमूह से पूछा कि घुसपैठियों का नाम मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि ‘‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’’ आयोजित करके वह किसे बचाना चाहता है।
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में बिहार में 14 दिन की 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि इस कवायद का उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करना है।
शाह ने दिल्ली में नरेला-बवाना अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन की भी घोषणा की, जो 3,000 टन कचरे का प्रसंस्करण करेगा, साथ ही ओखला संयंत्र 2,000 मीट्रिक टन कचरे का प्रसंस्करण करेगा, जिससे बिजली पैदा होगी और इससे हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर शहर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि केंद्र द्वारा घोषित पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना राजधानी में लागू नहीं की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने ‘सर्जिकल और एयर स्ट्राइक’ के जरिये सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोदी की सराहना की।
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।’’
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में 11वें स्थान पर छोड़कर गए थे। मोदी के नेतृत्व में हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।’’
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर 28 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत या शून्य कर दी है।
लोगों को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की सलाह देते हुए शाह ने कहा, ‘‘22 सितंबर से दैनिक उपयोग की हर वस्तु पर जीएसटी (माल एवं सेवा कर) की दर नहीं होगी या न्यूनतम होगी। मैं सभी महिलाओं को अधिक खरीदारी करने की सलाह दूंगा। लगभग 395 सामान्य वस्तुएं हैं जिन पर शून्य या पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा।’’
लोगों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जितना चाहें उतना खरीदें, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें। समृद्ध भारत के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देना हमारी आदत में शामिल होना चाहिए।’’
शाह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए देश की ‘‘लंबे समय से चली आ रही’’ इच्छा मोदी के कार्यकाल के दौरान पूरी हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह काशी विश्वनाथ गलियारे के निर्माण की बात हो या करतारपुर साहिब गलियारे के निर्माण की बात हो, मोदी ने लंबे समय से लंबित कई मुद्दों का समाधान किया।’’
शाह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने 24 वर्षों की सार्वजनिक सेवा में मोदी ने कभी एक दिन भी छुट्टी नहीं ली और देश के विकास तथा गरीबों के कल्याण के लिए अथक प्रयास करते रहे।
इस बात पर जोर देते हुए कि प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं, शाह ने उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने के लिए उनकी प्रशंसा की।
शाह ने कहा कि देश को सुरक्षित बनाना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, हर गरीब के घर तक सुविधाएं पहुंचाना और हर बच्चे के दिल में एक महान भारत का संकल्प जगाना - मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में ये सब हासिल किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘देश मोदी की ऐतिहासिक उपलब्धियों को हमेशा याद रखेगा।’’
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया और 60 करोड़ गरीबों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गईं।
उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद पहली बार मोदी ने गरीबी में रहने वालों की सूची को छोटा किया है।’’
भाषा
देवेंद्र