दिल्ली में पुलिस की गाड़ी चाय के खोखे से टकराई, एक व्यक्ति की मौत
खारी नरेश
- 18 Sep 2025, 04:44 PM
- Updated: 04:44 PM
(तस्वीरों सहित)
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) की एक वैन सड़क किनारे चाय के खोखे में जा घुसी, जिससे 55 वर्षीय एक दिव्यांग चाय वाले की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पुलिसकर्मी नशे में लग रहे थे और उनकी गाड़ी में शराब की बोतलें थीं।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि चिकित्सीय जांच में पुलिसकर्मियों के शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे की है, जब गंगाराम तिवारी (55) अपने चाय के खोखे में सो रहे थे।
पीसीआर वैन के चालक कांस्टेबल खिमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सहायक उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
पीसीआर वैन के चालक ने पुलिस को बताया कि उसने गलती से ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना के बारे में विवरण देते हुए एक स्थानीय निवासी विनोद यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हम यहां पिछले दस साल से रह रहे हैं और मूल रूप से गोंडा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। जब हादसे के बाद हम अपने तंबू से बाहर निकले तो देखा कि एक पीसीआर वैन ने गंगाराम को कुचल दिया। हमने उन्हें (पुलिसकर्मियों को) भागने से रोकने का प्रयास किया और उनकी वैन में शराब की बोतलें भी देखीं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि जब स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की तो एक पुलिसकर्मी ने अपनी पिस्तौल निकालकर एक व्यक्ति के सिर पर तान दी। विनोद यादव ने यह भी आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (पुलिसकर्मियों ने) वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन फेंक दिया।’’
अक्सर चाय की दुकान पर आने वाले चालक पवन कुमार ने कहा, “सुबह करीब पांच बजे वैन तेज गति से आई और चायवाले को कुचल दिया। आमतौर पर वह साढ़े चार बजे तक जाग जाता था, लेकिन आज वह देर तक सोया रहा।”
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी अक्सर चाय की दुकान पर आते थे।
तिवारी के परिवार में उनकी पत्नी और छह बच्चे हैं, जिनमें से एक 22 वर्षीय बेटा दिल्ली में रहता है। अधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी और अन्य बच्चे गोंडा में रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
भाषा खारी