जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर लेने के लिए हिमंत विश्व शर्मा दिल्ली रवाना
संतोष
- 20 Sep 2025, 09:40 PM
- Updated: 09:40 PM
गुवाहाटी, 20 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा गायक जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर लेने के लिए शनिवार को गुवाहाटी से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
एक अधिकारी ने बताया कि जुबिन का पार्थिव शरीर मध्य रात्रि के आसपास सिंगापुर से भारत लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शर्मा राष्ट्रीय राजधानी में गायक का पार्थिव शरीर प्राप्त करेंगे और फिर उसे गुवाहाटी लेकर आएंगे।
शर्मा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली हवाईअड्डा के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें जुबिन का पार्थिव शरीर लेने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विमान तक जाने की अनुमति दी जाए।
जुबिन की शुक्रवार को सिंगापुर में “बिना जीवनरक्षक जैकेट के समुद्र में तैरते समय” मौत हो गई थी।
शर्मा के साथ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्गेरिटा भी दिल्ली गए हैं, जो जोरहाट में कॉलेज के दिनों से ही जुबिन की करीबी दोस्त रहे हैं।
गायक का पार्थिव शरीर एक विशेष विमान से गुवाहाटी लाया जाएगा। विमान के रविवार सुबह असम पहुंचने की संभावना है।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं सिंगापुर से प्रिय जुबिन का पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद उसे लेने के लिए आज दिल्ली जाऊंगा। उम्मीद है कि हम सुबह छह बजे तक उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से गुवाहाटी ले आएंगे।”
शर्मा ने बताया कि जुबिन का पार्थिव शरीर सिंगापुर में स्थित भारतीय उच्चायोग और गायक के साथ वहां गए दल के सदस्यों को सौंप दिया गया है।
हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने दिन में दूसरी बार गुवाहाटी के सरुसजाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां जुबिन का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
उन्होंने सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बिमल बोरा को स्टेडियम में की जा रही तैयारियों पर नजर रखने का निर्देश भी दिया।
गुवाहाटी लाए जाने के बाद गायक के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा जाएगा और वीआईपी निकास द्वार से हवाई अड्डे से बाहर लाया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि जुबिन के पार्थिव शरीर को सबसे पहले काहिलीपाड़ा स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा, जहां उनके परिवार के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने कहा, “जुबिन के आवास के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि जब जुबिन के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया जाए, तो वे वहां से दूर रहें, ताकि उनके परिवार के सदस्य, खासकर उनके 85 वर्षीय बीमार पिता, पार्थिव शरीर को स्टेडियम ले जाए जाने से पहले अंतिम बार कुछ समय साथ बिता सकें।”
गायक के परिवार के सदस्यों ने अनुरोध किया है कि जुबिन के पार्थिव शरीर को स्टेडियम ले जाए जाने से पहले उन्हें कम से कम डेढ़ घंटे का समय दिया जाए।
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त पार्थसारथी महंत ने जुबिन के आवास का दौरा किया और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोरहाट के कई संगठनों ने मांग की है कि गायक का अंतिम संस्कार ऊपरी असम के इस शहर में किया जाए और वहां उनकी स्मृति में एक स्मारक स्थापित किया जाए।
शर्मा ने कहा, “सरकार गायक के अंतिम संस्कार के संबंध में अकेले कोई फैसला नहीं लेगी। अंतिम निर्णय लेने से पहले हम उनके परिवार से परामर्श करेंगे, जिनकी इच्छा सर्वोपरि होगी। साथ ही असम साहित्य सभा (एएसएस) और अखिल असम छात्र संघ (आसू) सहित राज्य के कई संगठनों और उनसे करीब से जुड़े लोगों से भी परामर्श किया जाएगा।”
असम साहित्य सभा ने शर्मा को पत्र लिखकर गायक का अंतिम संस्कार जोरहाट में किए जाने का आग्रह किया है।
भाषा पारुल