हरियाणा: मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य की सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए नयी पहल शुरू की
राखी सुरेश
- 21 Sep 2025, 07:13 PM
- Updated: 07:13 PM
हिसार, 21 सितंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को बताया कि राज्य की सड़क अवसंरचना को मजबूत करने की एक नयी पहल के तहत सरकार 9,410 किलोमीटर लंबी 4,227 सड़कों की मरम्मत और उन्नयन के लिए 4,827 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
मुख्यमंत्री ने यहां राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में ‘प्रादेशिक सड़क उत्थान परियोजना’ की शुरुआत की और इसे हरियाणा के बुनियादी ढांचे के विकास में ‘‘स्वर्णिम अध्याय’’ बताया।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की दूरी को कम करेगी, नागरिकों की पहुंच और राज्य की आर्थिक, सामाजिक एवं वाणिज्यिक प्रगति को गति देगी।
परियोजना की शुरुआत के साथ ही 410 सड़कों का मरम्मत कार्य रविवार से प्रारंभ किया गया।
सैनी ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचे के निर्माण में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी ठेकेदार या अधिकारी की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह भी दोहराया कि जनता का धन केवल जनता के हित में ही खर्च होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर दिया गया सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन सेवा, समर्पण और दृढ़ संकल्प का जीवंत उदाहरण है।
मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो गये।
इस राज्यव्यापी पहल को शुरू करते हुए सैनी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश में सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है।
उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा गलियारा से लेकर मालवाहक गलियारा तक और भारतमाला से लेकर सागरमाला तक सरकार सड़क, रेल और हवाई पहुंच का विस्तार मिशन मोड में कर रही है।’’
सैनी ने कहा कि यह परियोजना परिवहन लागत कम करेगी, प्रदूषण घटाएगी, ईंधन की बचत करेगी और उद्योग एवं कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देगी।
हरियाणा में बीते 11 वर्षों के दौरान सड़क और रेल अवसंरचना में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि 43,703 किलोमीटर सड़कों का 28,651 करोड़ रुपये की लागत से सुधार किया गया है, जबकि 2,417 किलोमीटर नयी सड़कें 2,534 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अतिरिक्त 2,432 किलोमीटर सड़कें 1,077 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गईं।
सैनी ने बताया कि रेल अवसंरचना के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 759 रेलवे क्रॉसिंग हैं, जिनमें से 167 स्वचालित हैं।
उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाए गए हैं, जबकि 1,026 करोड़ रुपये की लागत से 47 और का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि ‘‘डबल इंजन’’ सरकार के तहत हरियाणा में 21 नए राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी मिली है, जिनमें से 12 राजमार्गों का काम पूरा हो चुका हैं।
भाषा राखी