छठ को लेकर मोदी के खिलाफ राहुल की टिप्पणी उनके मूल्यों और परवरिश को दर्शाती है: नड्डा
नोमान नेत्रपाल
- 30 Oct 2025, 09:26 PM
- Updated: 09:26 PM
बेगूसराय/नालंदा (बिहार), 30 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छठ पर्व के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मूल्यों और परवरिश पर बृहस्पतिवार को सवाल उठाया।
बिहार के बेगूसराय में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्षी नेताओं ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है।
नड्डा राहुल गांधी के उस आरोप का ज़िक्र कर रहे थे, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा था कि मोदी ने छठ पूजा के अवसर पर यमुना नदी में स्नान करने का “ड्रामा” करने की योजना बनाई थी, लेकिन यह कार्यक्रम तब रद्द कर दिया गया जब यह पता चला कि नदी के गंदा होने के चलते वहां साफ पानी का तालाब बनाकर स्नान की तैयारी की गई थी।
कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री ‘‘वोटों के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि नाच भी सकते हैं’’।
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने दावा किया, ‘‘राहुल गांधी की टिप्पणी उनके मूल्यों और परवरिश को दर्शाती है... विपक्षी नेताओं ने राजनीति के स्तर को गिरा दिया है।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मुद्दों पर बात करते हैं और ऐसी टिप्पणियां नहीं करते।
नड्डा ने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।
नड्डा ने कहा, ‘‘आप (यादव) खुद को ‘संविधान का रक्षक’ बताते हैं और आपको यह भी नहीं पता कि राज्य संसद द्वारा पारित कानूनों को बदल या निरस्त नहीं कर सकते... वक्फ अधिनियम पूरे देश में लागू किया गया है और इसे बिहार में भी लागू किया जाएगा।’’
इससे पहले नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तहत बिहार के विकास ने गति पकड़ी है, जिसने राज्य को अंधकार के युग से निकालकर प्रगति के पथ पर ला दिया है।
नालंदा जिले के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसकी सहयोगी कांग्रेस को लोगों के कल्याण की कोई फ्रिक नहीं है।
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा, ‘‘2005 से पहले, बिहार अंधकार के युग में जी रहा था, लेकिन अब चारों ओर प्रगति है। बिहार ‘बीमारू’ राज्य से एक अग्रणी राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ा है, और यह लोगों की वोट देने की शक्ति के माध्यम से संभव हुआ है।’’
बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों को इंगित करने वाला ‘बीमारू’ एक संक्षिप्त शब्द है, जो सामाजिक और आर्थिक मापदंडों पर पीछे रहते थे।
भाजपा अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राजद और कांग्रेस को आपके कल्याण की चिंता नहीं है। लालू जी को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है, जबकि सोनिया जी को अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजमार्ग, इंटरनेट, रेलवे और हवाई अड्डे (एचआईआरए) बिहार में विकास के प्रतीक हैं और राजग सरकार द्वारा इनमें सुधार किया जा रहा है।
नड्डा ने कहा, ‘‘राजग के कार्यकाल में बिहार का रेल बजट नौ गुना बढ़ गया है। राज्य से 20 वंदे भारत और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। 98 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया गया है या उनका उन्नयन किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि पटना स्थित जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे को 1,200 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है।
भाजपा नेता ने रैली में कहा, ‘‘राजग सरकार को दोबारा सत्ता में लाइए और आप बिहटा में एक और विश्वस्तरीय हवाई अड्डा देखेंगे, जिसका निर्माण 1,400 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे राज्य में हवाई अड्डों की संख्या पांच हो जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि बिहार में युवा आयोग का गठन किया गया है और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जब आप बुरे दिनों को याद करते हैं तो आपको अच्छे दिन नजर आते हैं।’’ उन्होंने राजद के कथित जंगल राज के उदाहरण गिनाए।
राजद पर हमला बोलते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि पार्टी डर फैलाकर शासन करती थी और उसके ‘जंगल राज’ में फिरौती के लिए अपहरण एक उद्योग बन गया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि फिरौती की रकम अंततः लालू प्रसाद के आवास पर मिलती थी।
नड्डा ने लोगों से 2003 में राजद कार्यकर्ताओं की 'लाठी रैली' को याद करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या मीसा भारती की शादी के दौरान पटना के एक शोरूम से गाड़ियां नहीं चुराई गई थीं? क्या राजद नेताओं ने एक आईएएस अधिकारी की पत्नी के साथ दुष्कर्म नहीं किया था? और उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी ना? क्या वह जंगलराज नहीं था?"
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि राजद ने “अपराधी से नेता बने शाहबुद्दीन” के बेटे को मैदान में उतारा है। नड्डा ने कहा, “जिनका पूरा परिवार जेल गया हो और जमानत पर बाहर हो, वे बिहार के लोगों की सेवा नहीं कर सकते।”
भाषा नोमान