मप्र: जाली नोटों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पटियाला से एक गिरफ्तार
नोमान
- 03 Nov 2025, 08:40 PM
- Updated: 08:40 PM
मंदसौर (मध्यप्रदेश), तीन नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने नकली नोट छापने और उसे बाजार में खपाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के पटियाला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से कथित तौर पर 3.66 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वह जिस अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा था, वो मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में नकली नोटों की आपूर्ति करता है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार मीना ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले इस गिरोह के मुख्य सरगना गुरिंदरजीत सिंह (36) को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 3.66 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए हैं, जिसमें 500 और 200 रुपयों के नकली नोट शामिल हैं।
मीना ने बताया कि इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कागज, कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, हरे रंग की चमकीली पन्नी भी जब्त की गई है।
एसपी ने कहा कि आरोपी पांच वर्षों से नकली नोट छापने का काम कर रहा था और पूर्व में नकली नोट के मामले में ही हरियाणा और राजस्थान पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने नकली नोट बनाने की प्रक्रिया यू-ट्यूब से सीखी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अब इस मामले में यह मालूम करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अब तक कितने नकली नोट बना चुका है और उसे कहां-कहां खपा चुका है।
पुलिस यह भी जांच करने में जुटी है कि कहीं इस मामले में कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि तो शामिल नहीं है।
मीना ने बताया कि 27 अक्टूबर को मंदसौर पुलिस ने एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन आरोपियों के कब्जे से 38,000 रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए थे और सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी।
उन्होंने कहा कि आरोपियों से पुछताछ के बाद कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई की तो हरियाणा के अंबाला से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से 6,000 रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर मंदसौर पुलिस ने पंजाब के पटियाला के सनौर में मुख्य आरोपी सिंह के यहां छापा मारा और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
भाषा सं ब्रजेन्द्र