नवी मुंबई पुलिस ने शेयर बाजार धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया, सात गिरफ्तार
राखी सुरेश
- 05 Nov 2025, 06:27 PM
- Updated: 06:27 PM
ठाणे, पांच नवंबर (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने चीन और कंबोडिया से जुड़े साइबर अपराधियों द्वारा शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई के तहत देश के विभिन्न राज्यों में स्थित 118 बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी गयी। इन खातों में कुल 32.5 लाख रुपये जमा थे और इसका संबंध धोखाधड़ी वाले लेनदेन से था।
यह मामला तब सामने आया जब साइबर अपराध शाखा ने एक पीड़ित की शिकायत की जांच शुरू की, जिससे 1.07 करोड़ रुपये की ठगी की गयी थी।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दो सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच कई लोगों को शेयर बाजार में बढ़िया मुनाफे का लालच देकर पैसे निवेश करने के लिए उकसाया।
अधिकारी ने बताया कि ठगों ने कई सोशल मीडिया मंच पर निवेश संबंधी विज्ञापनों के जरिये लोगों को फंसाया और एक फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया। इससे प्रभावित होकर पीड़ितों ने बड़ी रकम निवेश कर दी, जिसके बाद आरोपियों ने मूल रकम लौटाने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कई दिनों की जांच के बाद नवी मुंबई के विभिन्न होटलों में छापेमारी की गई, जिससे चीन और कंबोडिया में सक्रिय साइबर अपराधियों से जुड़े नेटवर्क का पता चला।
साइबर पुलिस टीम ने सुरेश तालेकर (29) और उसके सहयोगी विकास अवध (30) को पुणे से गिरफ्तार किया।
पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार, जांच में सामने आया कि एक अन्य आरोपी ने नवी मुंबई के माहापे स्थित एक होटल में तीन अज्ञात हिंदीभाषी व्यक्तियों को कुछ बैंक खातों से जुड़े सिम कार्ड सौंपे थे।
इसके बाद पुलिस ने माहापे, सानपाड़ा, कोपरखैरने, एपीएमसी और वाशी क्षेत्र में स्थित 35 से 40 लॉज व होटलों की तलाशी ली। वाशी के एक होटल से पांच अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों आरोपी टेलीग्राम ऐप के जरिये चीन और कंबोडिया के साइबर अपराधियों से संपर्क में थे। उनका मुख्य काम बैंक खातों से जुड़े लेनदेन के दौरान उत्पन्न ‘वन टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) को विदेश में बैठे अपने सहयोगियों तक पहुंचाना था।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में निवेश के लालच वाले विज्ञापनों से सावधान रहें।
भाषा
राखी