नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ कुंभ: फडणवीस ने 5,757 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
यासिर संतोष
- 13 Nov 2025, 06:19 PM
- Updated: 06:19 PM
नासिक, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है जिससे नासिक एक प्रमुख पर्यटन एवं तीर्थस्थल के रूप में स्थापित होगा। फडणवीस ने 5,757 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
फडणवीस ने कई परियोजनाओं का भूमिपूजन करने के बाद कहा कि ये सभी कार्य पारदर्शी तरीके से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 12 साल में एक बार आयोजित होने वाले इस पर्व के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद एक रैली में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने योजना बनाई है कि ये सभी कार्य कम से कम 25 वर्षों तक टिके रहें और नासिक तथा त्र्यंबकेश्वर की सूरत बदल दें। इससे नासिक एक प्रमुख पर्यटन और तीर्थस्थल बन जाएगा। राज्य सरकार इन कार्यों के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के लिए अच्छा मुआवजा देगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कुंभ विशेष है और यह 75 साल बाद ‘त्रिखंड योग’ के दौरान पड़ रहा है। इसलिए, यह 28 महीने तक जारी रहेगा। यह 31 अक्टूबर 2026 को शुरू होगा और 24 जुलाई 2028 तक जारी रहेगा। दुनिया भर से लोग प्रयागराज कुंभ में पहुंचे थे और नासिक कुंभ भी इस परंपरा का एक हिस्सा है।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने 20 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले कार्यों को मंजूरी दी है जिनमें से 5,757 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ‘भूमिपूजन’ आज किया गया।
फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कुंभ मेले के प्रभारी राज्य मंत्री गिरीश महाजन तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कहा कि राज्य में सबसे बड़े जिला परिषद भवन का भी उद्घाटन यहां किया गया है।
मुख्यमंत्री ने पंचवटी में रामकुंड क्षेत्र का भी दौरा किया और प्रस्तावित 99.14 करोड़ रुपये के रामकाल पथ के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर शिंदे ने कहा कि सिंहस्थ कुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं होगा, बल्कि यह भारत को वैश्विक आध्यात्मिक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा।
बाद में फडणवीस और शिंदे ने भगवान कालाराम मंदिर में प्रार्थना की।
इसके अलावा एक अन्य घटनाक्रम में, पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिरीष कोटवाल तथा अन्य लोग राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
भाषा यासिर