एनएचएआई राजमार्ग परियोजनाएं बाजार पर चढ़ाने को उठा रहा है कदम
रमण अजय
- 20 Nov 2025, 06:25 PM
- Updated: 06:25 PM
नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग परिसंपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने की क्षमता बढ़ाने के लिए राजमार्ग इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरआईआईटी) को एक सार्वजनिक इनविट के रूप में स्थापित करने की प्रक्रिया में है।
सार्वजनिक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) एक निवेश माध्यम है जो खुदरा निवेशकों को ढांचागत परियोजनाओं में सीधे निवेश करने और आय अर्जित करने का मौका देता है।
सार्वजनिक इनविट के यूनिट म्यूचुअल फंड या इक्विटी की तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई जैसे शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होते हैं और उनका कारोबार होता है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस पहल के तहत, एनएचएआई ने प्रस्तावित इनविट के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लि. (आरआईआईएमपीएल) को शामिल किया है।
आरआईआईएमपीएल एक सहयोगी उद्यम है जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एनएबीएफआईडी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व वेंचर्स लि., एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक सहित प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों की इक्विटी भागीदारी है।
इस साझेदारी का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग परिसंपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने क्षमता को खोलना है। साथ ही खुदरा और घरेलू निवेशकों को लक्षित करते हुए एक उच्च-गुणवत्तापूर्ण, दीर्घकालिक निवेश उत्पाद तैयार करना है।
एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परिसंपत्ति को बाजार पर चढ़ाने के मामले में में अच्छा रिकॉर्ड स्थापित किया है। हाल के वर्षों में, हमने टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर (टीओटी) मॉडल के माध्यम से 48,995 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों का सफलतापूर्वक बाजार पर चढ़ाया है और निजी इनविट के चार दौर में लगभग 43,638 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिससे प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशक आकर्षित हुए हैं।’’
यादव ने कहा, ‘‘अगले तीन से पांच वर्षों में, लगभग 1,500 किलोमीटर पूर्ण और चालू राष्ट्रीय राजमार्गों को सार्वजनिक इनविट में शामिल किया जाएगा, जिससे लोगों के लिए निवेश के पर्याप्त अवसर खुलेंगे।’’
भाषा रमण