रुपया 51 पैसे लुढ़ककर 87.23 प्रति डॉलर पर
राजेश राजेश अजय
- 25 Feb 2025, 06:11 PM
- Updated: 06:11 PM
मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) अमेरिकी व्यापार शुल्कों को लेकर जारी अनिश्चितताओं के बीच आयातकों की मासांत की डॉलर मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 51 पैसे लुढ़ककर 87.23 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की सतत निकासी ने भी रुपये की गिरावट में योगदान दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.83 पर कमजोर खुला और दिन भर गिरावट जारी रहने के बाद कारोबार के अंत में 87.23 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 51 पैसे की गिरावट है।
सोमवार को रुपया 86.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।’’
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘अमेरिकी व्यापार शुल्कों के बारे में अनिश्चितता और आयातकों की मासांत की डॉलर मांग के बीच रुपये में तेज गिरावट दर्ज हुई। वायदा अनुबंध की समाप्ति के कारण शॉर्ट पोजिशन को कवर करने से भी रुपये पर दबाव पड़ा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि घरेलू बाजारों में समग्र कमजोरी और एफआईआई की ओर से सतत निकासी के कारण रुपया नकारात्मक कारोबार करेगा। अमेरिकी डॉलर में कोई भी सुधार रुपये पर दबाव डाल सकता है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किसी भी तरह के हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।’’
इस बीच, घरेलू शेयर बाजारों में, सेंसेक्स 147.71 अंक चढ़कर 74,602.12 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में पांच सत्रों की गिरावट का सिलसिला समाप्त हुआ। हालांकि, निफ्टी में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह 5.80 अंक टूटकर 22,547.55 अंक पर आ गया।
दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत बढ़कर 106.64 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल मानक, ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत गिरकर 74.69 प्रति बैरल रह गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध आधार पर 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश