मप्र: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद महू में हुई हिंसा के सिलसिले में 13 लोग गिरफ्तार
सं दिमो खारी पारुल
- 10 Mar 2025, 03:59 PM
- Updated: 03:59 PM
महू/इंदौर, 10 मार्च (भाषा) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव के बाद मध्यप्रदेश के महू शहर में हुई झड़पों के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने यह जानकारी दी।
सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार देर रात हुई झड़पों में चार लोग घायल हुए।
पुलिस के अनुसार, इंदौर के विभिन्न इलाकों में हिंसा की पांच घटनाएं हुईं और तीन कार तथा कई दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अब तक महू शहर में आगजनी और हिंसा में शामिल होने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि कस्बे में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
सिंह ने बताया कि हिंसा की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अशांत क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास किए।
जिलाधिकारी के मुताबिक, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
सिंह के अनुसार, लोगों के बयानों के आधार पर घटनाओं के संबंध में कुछ और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएंगी। उन्होंने बताया कि घटनाओं से संबंधित कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।
सिंह ने कहा, "फिलहाल इलाके में शांति व्याप्त है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और इसके (हिंसा) लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह/फर्जी संदेश न फैलाने की अपील की और ऐसी हरकतों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
घटना के पीछे की वजह के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह एक मस्जिद के पास से शुरू हुई, जहां पहले से जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे समूह से कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की।
उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार जुलूस अलग-अलग इलाकों से निकाला गया था और बाद में एक समूह का पटाखे फोड़ने को लेकर दूसरे समूह से विवाद हो गया।
जिलाधिकारी के मुताबिक, जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
इस बीच, महू थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने कहा कि तीन कार और एक दर्जन दोपहिया वाहनों पर हमला किया गया और उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ताल मोहल्ला, सेवा मार्ग, पट्टी बाजार, मानेक चौक और जामा मस्जिद इलाकों में हुई सभी पांच घटनाओं की जांच कर रही है।
शर्मा के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर शूट किए गए वीडियो की जांच की जा रही है, ताकि आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा सके।
उन्होंने बताया कि रविवार देर रात सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी महू पहुंची।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इंदौर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित महू पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
स्थानीय लोगों ने पहले बताया था कि युवा क्रिकेट प्रेमियों के एक समूह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए एक रैली का आयोजन किया था।
उन्होंने कहा था कि समूह में शामिल लोग जब जामा मस्जिद क्षेत्र के पास पहुंचा, तो एक अन्य समूह के सदस्यों ने उस पर कथित तौर पर पत्थराव शुरू कर दिया, जिससे अराजकता फैल गई और इन लोगों को अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाद में कुछ लोगों ने कई मोटरसाइकिल को आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल ने रविवार रात 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए महू में एक रैली निकाली जा रही थी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान, कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई, जो बढ़कर दो पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने तक पहुंच गई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि झड़पों से शहर के कई इलाकों में दहशत फैल गई।
भाषा
सं दिमो खारी