हरियाणा के मंत्री के गुरुग्राम स्थित आवास के बाहर तैनात कांस्टेबल ने खुदकुशी की
वैभव नरेश
- 23 Sep 2025, 08:27 PM
- Updated: 08:27 PM
गुरुग्राम, 23 सितंबर (भाषा) हरियाणा सरकार के मंत्री राव नरबीर सिंह के गुरुग्राम स्थित आवास के बाहर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित रूप से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, जगबीर सिंह (49) सोमवार देर रात करीब ढाई बजे मंत्री के आवास के बाहर बने गार्ड रूम में अचेत अवस्था में मिले जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिंह के परिवार के अनुसार कांस्टेबल परेशान थे क्योंकि उनके भतीजे की समान गोत्र की महिला से शादी के बाद ग्राम पंचायत ने उनके परिवार का बहिष्कार कर दिया था।
झज्जर जिले के भूरावास गांव निवासी जगबीर सिंह पहले सेना की जाट रेजीमेंट में कार्यरत थे और सेवानिवृत्ति के बाद 2014 में हरियाणा पुलिस में शामिल हुए थे।
पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल को 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद राव नरबीर सिंह के मंत्री बनने के बाद उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात किया गया था।
पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल सोमवार रात ड्यूटी पर थे और उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। अगली सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी बदलने के समय पहुंचे तो उन्होंने सिंह को अचेत पाया और एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि सिंह के परिवार ने अपनी ग्राम सरपंच के पति और अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि सिंह का भतीजा चार महीने पहले अपने गोत्र की एक लड़की के साथ गायब हो गया था और इस वजह से गांव वालों ने पंचायत बुलाकर परिवार का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद से सिंह तनाव में थे।
उन्होंने कहा कि सिंह पर गलत नाम से नौकरी पाने के आरोप में भी मामला चल रहा था और वह परेशान थे।
पुलिस ने कहा कि सरपंच के पति समेत सात लोगों के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सिविल लाइन्स थाने के प्रभारी कृष्णन कुमार ने कहा, ‘‘हमने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया। जांच जारी है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा वैभव