ओडिशा में चक्रवात ‘मोंथा’ से हुए नुकसान का आकलन शुरू
यासिर माधव
- 30 Oct 2025, 08:27 PM
- Updated: 08:27 PM
भुवनेश्वर, 30 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने चक्रवात ‘मोंथा’ से हुए नुकसान का शुक्रवार से आकलन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राजस्व एवं आपदा मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि चक्रवात के कारण विभिन्न जिलों में धान की फसल, कपास की खेती और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के तट पर मंगलवार शाम पहुंचे ‘मोंथा’ ने ओडिशा के 33 ब्लॉक और 11 शहरी इलाकों के लोगों को प्रभावित किया है। राज्य से आगे बढ़ चुका चक्रवात धीरे-धीरे कमजोर होकर विदर्भ क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है।
मंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण कार्य तीन दिन के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
पुजारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार ने सभी जिला अधिकारियों से फसलों, घरों, निजी, सार्वजनिक संपत्तियों, सड़कों, पुलों और बुनियादी ढांचे के नुकसान का आकलन तीन दिनों के भीतर पूरा करने तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है ताकि प्रभावित लोगों को सहायता मिल सके।’’
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात ‘मोंथा’ के बाद लगातार हो रही बारिश के कारण गंजाम, गजपति और कंधमाल सहित विभिन्न जिलों से भूस्खलन की ताजा खबरें मिली हैं।
गजपति में रायगढ़ा ब्लॉक के अंतर्गत शंकुडा-खिलिगंडा घाट सड़क पर बृहस्पतिवार को भूस्खलन हो जाने से एस कर्दासिंह पंचायत के अंतर्गत बोंडा और खिलिंगी गांवों का सड़क संपर्क टूट गया।
गजपति के मोहना प्रखंड के अंतर्गत बालीबाड़ा गांव के पास घाट रोड पर बृहस्पतिवार को एक और भूस्खलन के कारण चार गांवों का सड़क संपर्क बाधित हो गया।
कंधमाल के राइकिया ब्लॉक की रानाबा पंचायत के खारिगुडा घाट पर भी भूस्खलन हुआ तथा बारिश के कारण गंजाम के भंजनगर ब्लॉक के कुलाडा में बृहस्पतिवार को एक बड़ी चट्टान गिर गई तथा उपरा ब्याघरा देवी मंदिर के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।
मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में एक नवंबर तक बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि शुक्रवार को ओडिशा के विभिन्न जिलों में कुछ स्थानों पर और तटीय क्षेत्र के जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम कार्यालय ने 31 अक्टूबर को बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के लिए ‘यलो’ चेतावनी (सावधान रहें) जारी की।
आईएमडी ने एक नवंबर को बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा और नयागढ़ जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया।
भाषा यासिर