एमवीए-मनसे ने निकाला सत्याचा मोर्चा, उद्धव, राज और शरद पवार के निशाने पर आया निर्वाचन आयोग
राजकुमार रंजन
- 01 Nov 2025, 06:43 PM
- Updated: 06:43 PM
(तस्वीरों के साथ)
मुंबई, एक नवंबर (भाषा) कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) ने मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ मिलकर शनिवार को यहां विरोध मार्च निकाला।
विपक्ष का आरोप है कि ये अनियमितताएं सत्तारूढ़ भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं।
‘सत्याचा मोर्चा’ (सत्य के लिए मार्च) दोपहर में दक्षिण मुंबई के फैशन स्ट्रीट से शुरू होकर लगभग एक किलोमीटर दूर बीएमसी मुख्यालय पर समाप्त हुआ।
इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट समेत विभिन्न नेता शामिल हुए।
मार्च के आखिर में आयोजित रैली में शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका नाम एक फर्जी मोबाइल से ‘सक्षम’ ऐप पर अपलोड किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘मुझे शक है कि यह मेरा नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए किया गया है।’’
उन्होंने ‘शोले’ फिल्म का एक डायलॉग सुनाते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए 'एनाकोंडा' वाला तंज कसा।
ठाकरे ने कहा, ‘‘पच्चीस कोस दूर जब बच्चा रोता है, तो मां कहती है, सो जाओ, नहीं तो गब्बर आ जाएगा' संवाद की तरह, मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि जागते रहो, वरना एनाकोंडा आ जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव चाहता है क्योंकि वह सत्तारूढ़ गठबंधन को हराने के लिए उत्सुक है।
भाजपा नीत सत्तारूढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘आपने मेरी पार्टी, मेरा चुनाव चिह्न, मेरे पिता का नाम चुराया और अब वोट चुराना चाहते हैं।’’
राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि इस साल एक जुलाई तक अपलोड की गई मतदाता सूची के अनुसार,‘‘मुंबई में लाखों दोहराव वाले मतदाता हैं।’’
मनसे नेता ने कहा, ‘‘ऐसे 4500 मतदाता है जिन्होंने कल्याण ग्रामीण विधानसभा (पड़ोसी ठाणे ज़िले में) क्षेत्र और मालाबार हिल विधानसभा (दक्षिण मुंबई में) क्षेत्र में भी मतदान किया है। इस फर्जी मतदाता सूची के साथ चुनाव कराने की क्या ज़रूरत है? इसे साफ करें और फिर चुनाव कराएं।’’
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव पहले ही पांच साल के लिए टाल दिए गए हैं तथा अगर इन्हें एक साल के लिए और आगे बढ़ा दिया जाए तो कोई समस्या नहीं होगी।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मतदाता सूची में दोहराव वाले मतदाताओं की बारीकी से जांच करने को कहा।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी दोहराव वाले मतदाता पकड़े जाएं, उनकी पिटाई करें और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दें।’’
राज ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे सिर्फ इसलिए आत्मसंतुष्ट न हों क्योंकि वह और उद्धव ठाकरे एक साथ आ गए हैं।
मनसे प्रमुख ने कहा, ‘‘हमने मराठी हिंदुओं और महाराष्ट्र के लोगों के लिए हाथ मिलाया है।’’
राकांपा (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि यह मोर्चा संविधान और संसदीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए शक्ति और एकता का एक अनुकरणीय प्रदर्शन है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारें प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा सबसे पहले राहुल गांधी ने उठाया था और अब यह पूरे देश में गूंज रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची पर हमारी आपत्ति पर ध्यान नहीं दिया गया। मतदाता सूची में सुधार किया जाना चाहिए और उसके बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने चाहिए।’’
कांग्रेस नेता नसीम खान, सतेज पाटिल, भाई जगताप और राकांपा (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले भी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मार्च में शामिल हुईं।
राज ठाकरे अपने समर्थकों और पार्टी सहयोगी बाला नंदगांवकर के साथ दादर स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर चर्चगेट पहुंचे। इससे पहले इस सप्ताह मुंबई में एक सभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर मोर्चे के स्थल तक पहुंचने की अपील की थी।
भाषा राजकुमार