भाजपा विधायक ने बच्चू कडू पर जमीन हड़पने और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया
शुभम पवनेश
- 01 Nov 2025, 08:21 PM
- Updated: 08:21 PM
मुंबई, एक नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के एक भाजपा विधायक ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता और पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू पर अमरावती जिले में जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने (कडू ने) इस आरोप से इनकार किया है।
कडू ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्तारूढ दल को आरोप लगाएन के बजाय जांच शुरू करनी चाहिए। कडू ने इस सप्ताह की शुरुआत में कृषि ऋण माफी को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।
अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में दावा किया कि कडू ने गरीब किसानों के लिए निर्धारित भूखंडों को कम दरों पर खरीदकर कुरल पूर्णा में चांदुर बाजार-परतवाड़ा रोड के किनारे 72 एकड़ जमीन अवैध रूप से हासिल कर ली है।
तायडे ने आरोप लगाया, "उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में मंत्री रहते हुए कडू ने जबरन वसूली के पैसे और सरकारी धन का उपयोग करके इस क्षेत्र में नदी के किनारे एक भव्य आवास और फार्महाउस बनाया है।"
भाजपा विधायक ने इसे कडू का 'हवामहल' करार देते हुए इसकी "उच्च-स्तरीय" जांच की मांग की और आरोप लगाया कि इस संपत्ति के विकास के लिए "गुटखा, रेत और भू-माफिया" के धन का इस्तेमाल किया गया। तायडे ने राज्य सरकार से कडू से जुड़ी संपत्तियों, संबंधित व्यक्तियों और संगठनों की जांच करने का भी आग्रह किया।
कडू ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि वह किसी भी सरकारी जांच के लिए तैयार हैं।
कडू ने कहा, "सरकार मेरी जांच करे और पता लगाए कि मैंने कुछ गलत किया है या नहीं। अगर मैं दोषी हूं तो मुझे जेल में डाल दें। आपके पास प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत सभी जांच एजेंसियां हैं। आरोप लगाने के बजाय उनका इस्तेमाल करें।"
प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता ने कहा कि इस तरह के आरोप उनके लिए कोई नई बात नहीं है।
तायडे ने 2024 के विधानसभा चुनाव में अमरावती जिले के अचलपुर से कडू को हराया था। कडू ने 2009 से लगातार तीन बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यह सीट जीती थी।
इस बीच अमरावती जिले से निर्दलीय विधायक रवि राणा (भाजपा को समर्थन देने वाले) ने दावा किया कि राज्य सरकार के पास कडू की गतिविधियों (जिसमें उसका विशाल घर और अन्य संपत्तियां शामिल हैं) के बारे में जानकारी है।
तब सहयोगी होने के बावजूद, कडू ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों में विधायक राणा की पत्नी और अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत कौर राणा का कड़ा विरोध किया था। राणा कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखेड़े से हार गई थीं।
भाषा
शुभम