बारिश से प्रभावित गुजरात-हरियाणा मैच में दूसरे दिन 14 विकेट गिरे, मुकाबला रोमांचक मोड़ पर
नमिता सुधीर
- 02 Nov 2025, 08:07 PM
- Updated: 08:07 PM
अहमदाबाद, दो नवंबर (भाषा) बारिश के कारण पहले दिन का खेल धुल जाने के बाद दूसरे दिन 14 विकेट गिर गए जिससे रविवार को यहां गुजरात और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी का मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया।
गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.5 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें क्षितिज पटेल (50 रन) शीर्ष स्कोरर रहे।
हरियाणा के निखिल कश्यप और निशांत सिंधू ने तीन-तीन विकेट लिए।
इसके जवाब में हरियाणा ने स्टंप तक 34 ओवर में चार विकेट पर 90 रन बनाए लिए थे और वह अब भी 73 रन पीछे था।
गुजरात के तेज गेंदबाज विशाल जायसवाल ने शुरुआती ओवरों में ही ओपनर अंकित कुमार (05) और लक्ष्य दलाल (08) को आउट कर दिया जिसके बाद मयंक शांडिल्य (28) और सिंधू (29) ने कुछ देर के लिए पारी को संभाला।
बाद में सिद्धार्थ देसाई ने इस साझेदारी को तोड़कर गुजरात को बढ़त दिलाई।
अगरतला में एक अन्य मैच में सुदीप कुमार घरामी ने शीर्ष क्रम में मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपना छठा प्रथम श्रेणी शतक लगाया और शाकिर हबीब गांधी के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी करके त्रिपुरा के खिलाफ बंगाल को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
स्टंप तक बंगाल ने नौ विकेट गंवाकर 336 रन बना लिए थे जिसमें शाहबाज अहमद 40 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे मेहमान टीम पहली पारी की बढ़त से तीन अंक जुटाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
बंगाल ने रात के एक विकेट पर 171 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। घरामी और गांधी को सुबह के सत्र में त्रिपुरा के गेंदबाजों से कोई परेशानी नहीं हुई।
कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और चोटिल सुदीप चटर्जी की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज करने आए घरामी ने एक शानदार स्वीप शॉट से अपना शतक पूरा किया और 15 चौकों की मदद से 250 गेंद पर 108 रन बनाए।
पर गांधी (95 रन) के लिए यह दिल तोड़ने वाला पल था क्योंकि वह अपने पहले प्रथम श्रेणी शतक से सिर्फ पांच रन से चूक गए।
दोनों के जाने के बाद बंगाल का मध्यक्रम मजबूत नींव का फायदा उठाने में नाकाम रहा। टीम ने महज 25 रन पर चार विकेट गंवा दिए।
अनुस्तुप मजूमदार (06), कार्यवाहक कप्तान अभिषेक पोरेल (11) और सुमंता गुप्ता (05) सस्ते में आउट हो गए।
इसका श्रेय त्रिपुरा के कप्तान मनीशंकर मुरासिंह को जाता है जिन्होंने पहले गांधी को शतक बनाने से रोका और फिर अनुभवी मजूमदार को आउट किया।
इस तरह 262 रन पर सात विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने पारी को संभाला और पदार्पण करने वाले राहुल प्रसाद के साथ मिलकर कुछ जरूरी रन जोड़े। प्रसाद ने 46 गेंद में पांच चौकों की मदद से तेजी से 35 रन बनाए।
शाहबाज 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
राणा दत्ता त्रिपुरा के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 76 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मुरासिंह ने 56 रन देकर दो विकेट झटके।
भाषा नमिता