राजस्थान कांग्रेस प्रमुख ने अंता उपचुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा
प्रशांत पवनेश
- 08 Nov 2025, 04:10 PM
- Updated: 04:10 PM
बूंदी (राजस्थान), आठ नवंबर (भाषा) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी अंता उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेगी और उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को चुनने के भाजपा के फैसले की आलोचना की, जिसके कारण चुनाव कराना जरूरी हो गया है।
डोटासरा अंता में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले बूंदी सर्किट हाउस में स्थानीय कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा के साथ ‘पीटीआई-भाषा’ से बात कर रहे थे। अंता में 11 नवंबर को उपचुनाव होना है।
अंता विधानसभा सीट भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को 20 साल पुराने एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी। उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है।
आरपीसीसी प्रमुख ने कहा कि भाजपा के गलत फैसले से जनता पर 200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा है, जिसका इस्तेमाल विकास कार्यों के लिए किया जा सकता था।
उन्होंने राज्य में भीषण सड़क दुर्घटनाओं और आग की घटनाओं में वृद्धि का हवाला देते हुए, “लगातार होने वाली त्रासदियों में निर्दोष लोगों की जान जाने” के लिए पूरे राज्य मंत्रिमंडल के इस्तीफे की भी मांग की।
उन्होंने कहा, “आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट देना और बड़े-बड़े वादे करके उसे जितवाना भाजपा का गलत फैसला था। महज दो साल के भीतर उपचुनाव इसी गलत फैसले का नतीजा है।”
डोटासरा ने कहा कि राज्य के लोग अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि सत्ता में आने से पहले भाजपा द्वारा किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया।
उन्होंने दावा किया, “सरकारी स्कूलों में छात्रों का नामांकन एक करोड़ से घटकर 67 लाख रह गया है। 300 से ज़्यादा सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोग इस सरकार से नाराज हैं, और जैसे ही राहुल गांधी ने भाजपा की ‘वोट चोरी’ का पर्दाफाश किया, जनता अब मान रही है कि मोदी वोट चोरी के जरिए तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।”
भाजपा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा, “राज्य में लगातार निर्दोष लोगों की हत्या की घटनाएं हो रही हैं, फिर भी गर्ग जैसे कैबिनेट स्तर के मंत्री ज्योतिषियों की भविष्यवाणियों का हवाला देते हैं। जब सरकार खुद ऐसी घटनाओं के लिए ज्योतिषियों पर विश्वास करती है, तो कोई भी कल्पना कर सकता है कि राज्य किस स्थिति में पहुंच गया है।”
गर्ग ने पहले कहा था, “ज्योतिषियों ने इस वर्ष दुर्घटनाओं में वृद्धि की भविष्यवाणी की है”, जिसके लिए उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।
भाषा प्रशांत