उम्र मुझ पर जंचती है, साठ में भी आकर्षक दिखता हूं: शाहरुख खान
अमित नरेश
- 30 Oct 2025, 07:24 PM
- Updated: 07:24 PM
मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान दो नवम्बर को प्रशंसकों के साथ अपना 60वां जन्मदिन मनाने के लिए उत्सुक हैं और उनका मानना है कि उम्र बढ़ने के साथ वह और भी बेहतर दिखने लगे हैं।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आयोजित हैशटैग आस्कएसआरके सत्र में शाहरुख ने कई सवालों के जवाब दिए जिनमें उनकी जन्मदिन की योजनाओं, आगामी फिल्मों, जीवन दर्शन से लेकर उनके दोनों बच्चों - आर्यन और सुहाना के करियर से जुड़े सवाल भी शामिल थे। शाहरुख अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए नियमित रूप से यह सत्र आयोजित करते हैं।
शाहरुख ने बृहस्पतिवार को प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए सत्र की शुरुआत की, जिसमें लिखा था, "सभी को नमस्कार। अच्छा समय रहा है... पुरस्कार... सीरीज रिलीज... सालगिरह और सभी अच्छी चीजें... सोचा कि आपके साथ कुछ सुखद जवाब साझा करूं। तो अगर आप फ्री हों तो कृपया हैशटैग आस्कएसआरके के लिए जुड़ें, सभी को प्यार, चलिये शुरू करते हैं।’’
जब एक प्रशंसक ने पूछा, ‘‘आप इतने आकर्षक क्यों हैं?", तो शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, ‘‘मुझे लगता है कि उम्र मुझ पर जंचती है... साठ की उम्र में भी आकर्षक दिखता हूं!! सत्तर की उम्र में शानदार... अस्सी की उम्र में आकर्षक वगैरह। अभिनेता ने हाल में अपने बेटे आर्यन खान की सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" की सफलता और "जवान" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने का जश्न मनाया।
अभिनेता से पूछे गए सवालों में हास्यपूर्ण चुटकुलों, प्रेम और वास्तविक जिज्ञासा से भरे सवाल थे और शाहरुख ने अपनी विशिष्ट शैली में गर्मजोशी के साथ उनका जवाब दिया।
यह पूछे जाने पर कि अभिनेता ने हाल ही में कोई साक्षात्कार क्यों नहीं दिया, उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "मेरे पास कहने को कुछ नया नहीं है... और पुराने साक्षात्कार भी पुराने हो गए हैं, इसलिए... हा हा।"
एक अन्य प्रशंसक ने पूछा, "कभी-कभी फरिश्ते डिंपल के साथ आते हैं। क्या यह सच है?" जिस पर अभिनेता ने तुरंत जवाब दिया, ‘‘हमेशा... और बिखरे बालों के साथ।’’
एक अन्य प्रशंसक ने बताया कि वे स्टार के आगामी 60वें जन्मदिन पर उनके आवास मन्नत में आयोजित वार्षिक प्रशंसक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई आए हैं। उन्होंने लिखा, "आपका स्वागत है, 2 तारीख को मिलते हैं।"
वर्तमान प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर, अभिनेता ने कहा, "अपने बच्चों के साथ समय बिताना... मजबूत और स्वस्थ रहना ताकि मैं मनोरंजन कर सकूं... और सामान्य तौर पर अधिक धैर्यवान बना रह सकूं।’’
एक अन्य ने उनके जन्मदिन समारोह का उल्लेख करते हुए सवाल किया, ‘‘सर, इस बार मन्नत पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने आएंगे?" अभिनेता ने अपने घर में चल रहे नवीनीकरण का उल्लेख करते हुए लिखा, "जरूर, लेकिन शायद मुझे एक हार्ड हैट पहननी पड़ेगी।’’
शाहरुख से यह भी सवाल किया गया कि क्या उनके करियर में कोई ऐसा रोल है जिसे वह दोबारा करना चाहेंगे। उन्होंने जवाब दिया, "बहुत से लोगों को लगता है कि मैं सालों से एक ही काम कर रहा हूं, इसलिए पता नहीं मैं कुछ अलग कर पाऊंगा या नहीं। लेकिन हर रोल में मेरा एक हिस्सा जरूर होता है, इसलिए वे सभी मेरे लिए बहुत प्रिय हैं।’’
"बैड्स..." में आर्यन द्वारा निर्देशित और अब "किंग" में सुहाना के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर, अभिनेता ने कहा, "सेट पर मैं उन्हें अपने सहयोगियों की तरह सम्मान देता हूं... और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। सेट के बाहर... मैं बस यही कामना और प्रार्थना करता हूं कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाए।’’
भाषा
अमित