विदेशों में गिरावट के बीच अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में नरमी
राजेश राजेश पाण्डेय
- 01 Nov 2025, 08:31 PM
- Updated: 08:31 PM
नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में नरमी और आयातकों द्वारा लागत से कम दाम पर की जा रही बिकवाली के बीच स्थानीय बाजार में शनिवार को अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में नरमी देखी गई तथा सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन और बिनौला तेल के दाम गिरावट दर्शाते बंद हुए। गुजरात जैसे मुख्य उपभोक्ता राज्य में बरसात के मौसम की वजह से कमजोर कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर रहे। नीचे दाम पर किसानों की बिकवाली कमजोर रहने से सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में बाजार टूट रहा है। पिछले दिनों मलेशिया एक्सचेंज में 8-10 प्रतिशत की गिरावट रही है। जबकि तेल-तिलहन विषय पर होने वाली परिचर्चाओं में कुछ प्रवक्ता एवं विशेषज्ञ, मलेशिया में लगभग 10 प्रतिशत तेजी रहने का अनुमान जता रहे थे।
सरकार ने एक नवंबर को सीपीओ के आयात शुल्क मूल्य को 15 रुपये क्विंटल तथा पामोलीन का आयात शुल्क मूल्य 13 रुपये क्विंटल घटाया है। दूसरी ओर सोयाबीन डीगम तेल के आयात शुल्क में कोई घट-बढ़ नहीं करते हुए इसे स्थिर रखा है।
सूत्रों ने कहा कि ऊंचे भाव पर लिवाली प्रभावित रहने से सरसों तेल-तिलहन, बैंकों में अपना ऋण-साखपत्र चलायमान रखने के मकसद से आयातकों द्वारा लागत से कम दाम पर बिकवाली करने से सोयाबीन तेल, आयात शुल्क मूल्य घटाये जाने से सीपीओ एवं पामोलीन तथा खराब बाजार धारणा की वजह से बिनौला तेल के दाम में गिरावट रही।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,950-7,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,850-6,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,285-2,585 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,440-2,540 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,440-2,575 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,275 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,475-4,525 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,175-4,275 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश